*दिल्ली*
दिल्ली में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात,पिता-पुत्र की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या,दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने,दिल्ली में 4-5 दबंगों ने पिता-पुत्र की हत्या की,मालवीय नगर के चिराग़ इलाके में डबल मर्डर.
*केंद्र सरकार ने देश मे सीएए लागू कर दिया पर इससे मुसलमानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही है- वसीम*
*बाराबंकी 11 मार्च। पीटीआई/भाषा।* केंद्र सरकार ने देश मे सीएए लागू कर दिया पर इससे मुसलमानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही है। न ही उन्हें इस कानून को लेकर कोई भ्रम रखने की ही जरूरत है। इस कानून को ठीक से समझना व जानना ही उनके लिए फायदेमंद रहेगा।
यह बात आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने अपने बयान में कही। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि मोदी सरकार ने जिस तरह पसमांदा का जिक्र किया, सबका साथ सबका विश्वास का नारा देकर साथ लेकर चलने की बात कही पर उसके अनुसार जमीनी हकीकत अलग है। आलम यह कि पसमांदा समाज से किसी को न राज्यसभा के लिए चुना गया और न ही विधान परिषद ही भेजा गया, इससे समाज दुखी हुआ है पर यह भी ध्यान देने की बात है कि दशकों देश मे राज करती आई कथित धर्मनिरपेक्ष दल कांग्रेस ने तो केवल वोटबैंक बनाकर रखा, हक हुकूक व बुनियादी जरूरतों का कभी जिक्र ही नही किया। जब करने की बारी आई तब पसमांदा को दरकिनार कर अशराफ को सिर पर बिठाया गया। क्या सपा क्या बसपा, सबने केवल इस्तेमाल ही किया। जबकि कम से कम देश के पीएम ने इस समाज का नाम तो लिया। साथ लेकर चलने की बात तो की। अभी भी समाज को इस सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पसमांदा समाज से अपील की कि सीएए को लेकर किसी बहकावे में आने की बजाय वह इस कानून को जाने समझें और बड़ो से बात करें। किसी भी दशा में यह कानून उनके हितों को प्रभावित नही करता।