झांसी। महिला विंग झांसी के तत्वावधान में देश में महिलाओं के साथ भीवत्स निंदनीय घटना के विरोध में झांसी नारी शक्ति द्वारा आज एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया गया।।
*जिसमें कि नारी शक्ति की मांग है आए दिन बच्चियों एवं महिलाओं के साथ जो अमानवीय कृत्य हो रहे हैं उन पर रोक लगाने हेतु सरकार द्वारा बनाए गए कानूनी नियमों के अंतर्गत ऐसे ठोस कदम उठाए जाएं जिससे कि बलात्कारियों को अहसास हो कि उसके द्वारा निंदनीय कृत्य किए जाने पर तुरंत सजा का प्रावधान है जिससे कि अपराधियों के बुलंद होते हौसले पस्त हों और नारी अस्मिता की सुरक्षा बनी रहे।।*
*यह शांति रैली मिशन गेट रति आई क्लिनिक से प्रारंभ होकर बीकेडी चौराहा से होकर मिशन गेट पर आकर समाप्त हुई।।*
*इस रैली का संचालन नेतृत्व श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी द्वारा किया गया इसमें यह सभी नारी शक्ति उपस्थित रहे।।* इसमें झांसी सभी क्षेत्र से महिलाएं उपस्थित रहीं सभी महिलाओं के अंदर क्रोध था कि इस तरह की निंदनीय घटनाओं में सरकार कड़े से कड़े कानून बनाए और न्याय प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जाए हम सभी महिलाओं की मांग थी कि दोषियों को कारावास नहीं मृत्युदंड मिलना चाहिए अब बहुत हो गया अगर अब भी न्याय नहीं मिला तो हमारे देश की सभी महिलाएं विरोध प्रदर्शन के लिए आगे आ सकती है। नारी शक्ति सरकार से आशा करती है कड़े कानून बनाए और न्याय प्रक्रिया को शीघ्र किया जाए इस रैली मैं ममता , उषा , मीनू , राजकुमारी , अर्चना , रेनू , सुमन, रंजना , रजनी, अनुपमा , अर्चना मित्तल , संगीता , इंदिरा , अरुणा , मिथला, पूनम , बिंदिया , अपर्णा , नीलम लिखधारी, रजनी अगवेकर , नीलम , इंद्रा गुप्ता , सरला ,संध्या लिखधारी , प्रतिभा ,कुमुद , उषा , साधना , हेमा ,आरती ,कुसुम सेठ , नीलम जैन , रितु आदि विशेष रुप से व शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 80 महिलाएं उपस्थित रहीं। बारिश भी रोक न सकी मातृशक्ति के जज्बे को।
उपस्थित नारी शक्ति का हृदय से आभार डॉ मेजर एम सी अग्रवाल , अशोक अग्रवाल काका , इंजी. पुरुषोत्तम गुप्ता व अशोक बिलगाइयां ने करते हुए उनके हौसले को नमन किया।