झाँसी| बिजली कटौती के मुद्दे पर सड़क जाम करने के मामले में 12 सितंबर को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन सहित 13 नामजदो को सजा सुनाई गई थी| इसमें राहत के लिए एडीजे प्रथम सुनील यादव की कोर्ट में अपील दाखिल की गई| कोर्ट ने बुधवार को अपील स्वीकार कर ली|
अदालत ने सभी को एक माह में अपील दायर करने का समय दिया था| बुधवार को इस अपील पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में अधिवक्ता ने पक्ष रखा की प्रशासन से अनुमति और जनहित में बिजली आपूर्ति की मांग की गई थी| इस पर कोर्ट में सभी को रात मिली |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
पूर्व मंत्री समेत 13 की 2 साल की सजा पर रोक
