नई दिल्ली 25 दिसम्बरःप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोएडा के बाॅटनिकल स्टेशन पर मेजेंडा लाइन का उदघाटन किया। उन्होने मेटो मे सफर भी किया। इस दौरान यूपी के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
यह लाइन दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर को सीधे नोएडा से जोड़ेगी। प्रधानमंत्री पहले ही इस लाइन के बारे मे तारीफ कर चुके हैं।
यह मेट्रो नई मेजेंटा लाइन पर कालकाजी से नोएडा के बोटेनिकल गार्डन के बीच चलेगी. इस लाइन पर पिछले 6-7 महीनों से ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा था. इसमें ट्रेनों के संचालन के लिए पहली बार प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) और उच्च तकनीक वाली सिग्नलिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा.
यह मेट्रो 90-100 सेकंड की फीक्वेंसी से चलेगी. DMRC के अधिकारियों के मुताबिक अनटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन (UTO) से पहली बार बिना चालक के मेट्रो दौड़ेगी. इसमें संचार आधारिक ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (CBTC) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. मेट्रो के बॉटेनिकल गार्डन (नोएडा) से जनकपुरी पश्चिम (दिल्ली) कॉरीडोर के बीच की दूरी 12.64 किलोमीटर होगी. इसमें नौ स्टेशन होंगे.