प्रयागराज
स्कूल से घर जा रहीं 4 छात्राओं को ट्रक ने कुचला
अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से जा रही छात्राओं को कुचला
हादसे में 1 की मौत 3 की हालत गंभीर
एक लड़की ट्रक के नीचे फंसी हुई
JCB के मदद से उसे निकालने की कोशिश जारी
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
मौके से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार
मेजा के टिकुरी समहन गांव के पास की घटना.
*एटा बिग ब्रेकिंग*
एटा में भाई बहन के विवाद में बहन ने कमरे में फांसी का लगाकर की आत्महत्या,मचा कोहराम
परिजन आनन फानन में युवती के शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे,
मृतिका के भाई ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने चिता से अधजले शव को उठवाकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
घटना की सूचना पर पहुंचे ASP राजकुमार सिंह,CO सकीट नितीश गर्ग,SO सकीट सत्यपाल सिंह मामले की कर रहे है जाँच
मृतिका नीलम और उसके भाई गोविंदा के बीच दिन में हुई थी कहासुनी
भाई पत्नी को लेकर जा रहा था ससुराल, बहन के रोकने पर नहीं रुका भाई,बहन ने कमरा बंद कर लगाई फांसी
एटा थाना सकीट के गाँव भगवन्तपुर की घटना