रायकवार समाज के 25 हजार वोटर बने प्रत्येक ग्रामीण छेत्र के परिवार से एक सदस्य
झांसी / आज दिनांक 09,08,2024 को किशोरी प्रसाद रायकवार पूर्व पार्षद रायकवार समाज कोर कमेटी के मीडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रायकवार समाज का चुनाव 11/08/2024 को सरस्वती पाठशाला इंटर कॉलेज/spi झांसी में संपन्न होगा। 25 हजार वोटर बना कर सूची तैयार कर ली गई कल प्रत्यासीयो को सूची सोप दी जायेगी सभी ग्रामीण छेत्र के लोगो का चुनाव में भागीदारी हो कमेटी के सदस्यों ने प्रत्येक ग्रामीण छेत्र के परिवार के मुखिया या सदस्य को वोटर बनाया गया
सभी प्रत्यासीयों को कमेटी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए की कोई भी समस्या पर निर्णायक कमेटी को बताए कमेटी निस्तारण करेगी प्रातः 07 बजे से वोटिंग प्रारंभ करा दी जायेगी
भवदीय
किशोरी प्रसाद रायकवार
पूर्व पार्षद/मीडिया प्रभारी
रायकवार समाज कोर कमेटी झांसी