राहुल बोले- मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई

*1* इंसानों की जगह लेती मशीनें, समुद्र में समाती दुनिया, धरती पर मंडराते खतरों पर आज UN में बैठक; मोदी-बाइडेन समेत 193 लीडर्स होंगे शामिल

*2* शाह बोले-राहुल आतंकवादियों को छोड़ना चाहते हैं, हरियाणा में कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे; सैलजा का अपमान किया

*3* राहुल बोले- मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई, जो 56 इंच की छाती वाले PM पहले थे, अब वैसे नहीं हैं, विपक्ष जो चाहता है करवा लेता है: राहुल गांधी

*4* ‘राजनीति नहीं समाज सेवा करता हूं’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान

*5* कई सरकारों की कैबिनेट शामिल रहे कैबिनेट सहयोगी रामदास अठावले को लेकर गडकरी ने कहा कि,  रामदास अठावले चौथी बार सरकार में होंगे इसकी गारंटी है, लेकिन हमारी नहीं है

*6* गडकरी बोले- चौथी बार सरकार बनने की गारंटी नहीं, लेकिन यह तय है- रामदास अठावले मंत्री बनेंगे; फिर बोले- मजाक कर रहा था

*7* जयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक, घेरा तोड़कर मिलने पहुंचा 10वीं का स्टूडेंट, कहा- मेरी मम्मी का ट्रांसफर नहीं हो रहा

*8* ‘केंद्र में जिसकी सरकार होती है, हरियाणा में.., में ही अबकी बार बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनेगी,केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा दावा

*9* सैलजा बोलीं- डिप्टी CM नहीं बनूंगी, सीएम दावा बीता कल नहीं जो लौटकर नहीं आ सकता, कांग्रेस नहीं छोड़ूंगी; खड़गे का हरियाणा दौरा तबियत खराब से कैंसिल

*10* हवा का रुख:हरियाणा में कांग्रेस 40, BJP 18 सीटों पर आगे, 23 सीटों पर कड़ी टक्कर, इनेलो-निर्दलीय 4 पर आगे; जाट-दलित बंटे तो BJP को फायदा

*11* आतिशी ने CM की कुर्सी खाली छोड़ी, कहा- जैसे भरत ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला, मैं दिल्ली संभालूंगी; भाजपा बोली- चापलूसी नहीं, काम करें

*12* तिरुपति मंदिर का हुआ शुद्धिकरण, परिसर में 4 घंटे महा शांति यज्ञ; प्रसाद बनाने वाली रसोई को दूध-दही और गो-मूत्र से शुद्ध किया, पुजारी बोले- अब चिंता की कोई बात नहीं, आएं और प्रसाद घर ले जाएं

*13* श्रीलंका के राष्ट्रपति बने अनुरा दिसानायके, पद की शपथ ली, पहली बार वाम झुकाव वाला उम्मीदवार जीता; युवाओं ने बाजी पलटी, राजपक्षे परिवार साफ

*14* देश का मानसून ट्रैकर: छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 8 की मौत, बिहार में बाढ़, यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टलीं; MP में कल से बारिश का अलर्ट

*15* लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 84,980 और निफ्टी ने 25,956 का स्तर छुआ, मेटल और ऑटो शेयर्स में तेजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *