संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में तीज ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भव्य आयोजन रिपोर्ट:अनिल मौर्य

संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में तीज ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भव्य आयोजन

झाँसी। संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में जनपद के जीवन शाह तिराहे समीप स्थित होटल रीजेंटा में तीज ब्यूटी कॉन्टेस्ट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद की प्रतिष्ठित समाजसेविका डॉ० नीति शास्त्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० रत्ना गांगुली एवं डॉ० आकांक्षा रिछारिया उपस्थिति रहीं। अतिथियों एवं संगठन की अध्यक्षा सपना सरावगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई तत्पश्चात संगठन की सदस्या अनोखी सहवानी द्वारा गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी। इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर कानन सहवानी और नम्रता गुप्ता रहीं। कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं के साथ खेलों का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की सदस्याओं द्वारा प्रतिभाग लिया गया। ब्यूटी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में अंकिता अग्रवाल विजेता रहीं, फर्स्ट रनर अप का अवार्ड शैलजा एवं सेकंड रनर अप का अवार्ड ओमनी राय को मिला। वहीं बेस्ट स्टाइल में ट्विंकल बंसल, बेस्ट हेयर स्टाइल के लिए शैलजा एवं बेस्ट रैम्प वॉक के लिए तमन्ना राय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को क्राउन पहनाकर एवं मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर, द्वितीय पुरस्कार में डिनर सेट, तृतीय पुरस्कार में वाटर कैंपर और अन्य सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गये। इसी अवसर पर संगठन की सदस्या नम्रता गुप्ता का जन्मदिवस भी केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरिया, वरिष्ठ सचिव शेफाली अग्रवाल एवं सचिव सिमरित जिज्ञासी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर इस अवसर पर ज्योत्स्ना, प्रेरणा साहवानी, कशिश अग्रवाल, राधा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, नंदिनी अग्रवाल, सीमा वर्मा, अमृता बंसल, कशिश अग्रवाल, चांदनी हयारण, प्रेरणा साहवानी, रक्षा शर्मा, अंजलि त्रिपाठी, अंजलि अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, मोनिका गर्ग, राधा अग्रवाल, हिना करनानी, स्वप्निल अग्रवाल, जसप्रीत चावला, जया पामनानी, दीपा अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, अंजलि नगरिया, ज्योति नगरिया, पूजा खुराना, संचिता अग्रवाल, शैलजा, शिविन गोयल, पूजा, प्रीति बाजपेई, ममता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, कल्पना नागवानी, ज्योत्सना, पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *