स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण करने पहुंचे डॉक्टर संदीप
झाँसी। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी कई स्थानों पर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने पहुंचे। ध्वजारोहण के क्रम में डॉक्टर संदीप सर्वप्रथम गल्ला मंडी रोड पर स्थित जे जे पब्लिक स्कूल पहुंचे जहां ध्वजारोहण कर छात्र छात्राओं को आजादी का महत्व समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जगदीश कंचन, प्रधानाध्यापिका ज्योति कंचन, हर्षित कंचन, सुंचित कंचन रूबीना पूजा कुशवाह, नेहा, शाहीन, निशा, जोया, अनम, गरिमा, संगीता, अर्पिता, वैशाली, ज्योति, शशि, अमित, सोमेश, शाकिर उपस्थित रहे। इसके पश्चात अगला कार्यक्रम बजाजा बाजार व्यापार सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा और डॉक्टर संदीप ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर रविश तिवारी, अतुल दुबे, चंद्रप्रकाश जैन, संजय रेजा, गौरव सहगल, सत्य प्रकाश धुन, महेश सरावगी, बालकिशन डेंगर, मुकेश शर्मा, प्रभात चौरसिया उपस्थित रहे। तत्पश्चात महारानी लक्ष्मीबाई बनवासी सेवा समर्पण संस्थान सारमऊ झांसी पहुंचे। जहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० रवि प्रकाश ने की, मुख्य अतिथि डॉक्टर साधना कौशिक रहीं व कार्यक्रम का संचालन वीरन कुमार साहू ने किया व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संदीप सरावगी रहे। यहां दोनों अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जयपाल सिंह, बाबूलाल, डॉ विजय अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, नवीन साविकर, नरेंद्र खंडेलवाल, सुरेंद्र खंडेलवाल, ज्ञानेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी, राकेश साहू, गुरुचरण साहू, डॉ. विभुकांत शाह, एवं मेडिकल कॉलेज के अनेकों डॉक्टरो ने आशीर्वाद प्रदान किया। समस्त ध्वजारोहण कार्यक्रमों के अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, राजू सेन, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, भूपेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।