छावनी परिषद झांसी के तत्वावधान में स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ सामंजस्य स्थापित कर आम जन के सम्पर्क में रहते हुए समस्याओं के समाधान हेतु एक बैठक मान. अभिषेक आजाद CEO की अध्यक्षता व सनशाइन क्लब झांसी के संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में आज कैंटोनमेंट बोर्ड रूम में आहूत की गयी।
आरम्भ में स्वच्छता पखवाड़े के तहत चल रहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं की जानकारी आफाक सिद्धिकी ने रखते हुए अधिक से अधिक टीमों के प्रतिभाग करने का आग्रह किया तत्पश्चात शासन की मंशा के अनुरूप आम पब्लिक से बुलाए गए सनशाइन क्लब झांसी के पूर्व अध्यक्ष संजय लिखधारी एड. व व्यापार मण्डल छावनी के अध्यक्ष साकेत माहेश्वरी के साथ पदाधिकारियों से सेनीटेशन , साफ – सफाई , टैक्सेशन , ऑन लाइन पेमेन्ट साइट व रखरखाव के अतिरिक्त सदर बाजार में सड़कों की चल रही अति गम्भीर समस्या पर वृहत मंथम हुआ।
सनशाइन पूर्व अध्यक्ष ने चौराहे पर हाल ही में बने यूरीनल की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए उसमें आदमी की ड्यूटी लगाने की बात रखी तो छावनी व्यापार मण्डल की ओर से उसमें दरवाजे लगाकर सुबह से रात्रि दस बजे तक ही सेवा रत रखने का सुझाव दिया। इस पर दोनों बातों को सर्व सम्मति से मुख्य अधिशासी अधिकारी ने पूरे समय मानव की उपस्थिति व दरवाजे लगाकर सुबह से रात्रि दस बजे तक ही सेवा स्वीकार की।
छावनी क्षेत्र के सदर बाजार में चल रही अति गम्भीर सड़कों में गढ्डों की समस्या पर चर्चा करते हुए आम जन ने बताया कि व्यापार चौपट हो गया है, ग्राहकों को धूल मिट्टी में आना बर्दास्त नहीं इसलिए बाजारों में रौनक की कमी निरन्तर आ रही है।
सब लोगों की बात पर मुख्य अधिशासी अधिकारी महोदय ने आश्वासन देते हुए बताया कि उनकी झांसी के जिलाधिकारी जी से बात हो गई है और उन्होंने शासन की ओर से पक्की सड़कें बनवाने के लिये व्यवस्था कर ली है किन्तु इसमें कुछ अधिक समय लग सकता है वर्तमान स्थिति में छावनी परिषद ने अनापत्ति जारी कर दी है और फिलहाल कैंटोनमैंट बाजारों की सभी सड़कों पर से मिट्टी हटाते हुये स्प्रे से धूल उड़ा कर सभी गढ्डों की पैच वर्क कर उन्हें समतल करने का कार्य आम जन की भावनाओं के दृष्टिगत आगमी त्यौहार से पहले ही कर सकने में जनता के सहयोग से सफल रहेगा।
अशोक अग्रवाल काका ने शासन की नीति व छावनी परिषद झांसी के साकारात्मक रुख की हृदय तल से प्रशंसा व आभार व्यक्त करते हुए सभी छावनी वासियों से छावनी परिषद के साथ सामंजस्य स्थापित करने की अपील की।
छावनी परिषद से मनीष रायजादा , आशुतोष वर्मा , पुष्पेन्द्र सिंह , सैंकी साहू व व्यापार मण्डल से सुदर्शन कथूरिया , राहुल भण्डारी , विशाल अग्रवाल , तरु जैन आदि ने भी अपने सुझाव रखे।