झांसी। संस्कार संरक्षण समिति के तत्वाधान में छत्रसाल नगर के कचहरी चौराहे पर स्थित सेवा बस्ती में रहने वाले असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट जैसे कॉपी किताब कलर रबड़ पेंसिल कटर चाकलेट आदि सामग्री वितरण की*
*इस पठन-पाठन की सामग्री को पाकर छोटे-छोटे बालक बालिकाओं में एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिला इस कार्यक्रम के संयोजक संस्था अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे संस्था के सभी सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया*
*कार्यक्रम में समिति के सदस्य डॉ रवि कुमार, अर्पण शर्मा (शानू), मोहन खस, मोनू रत्नाकर, संदीप चंदेरिया, चंदन असौलिया, महेंद्र ढाड़ी, दीपक घनघोरिया, कुलदीप बागवार, मयंक छिलवार, दुष्यंत कुमार, आशीष जांगड़े, माजिद सिद्दीकी, मुकुल पाखरे, जितेंद्र खरे, राहुल असौलिया आदि उपस्थित रहे*