➡लखनऊ – LDA के तत्कालीन संयुक्त सचिव समेत 4 को सजा, जानकीपुरम प्लॉट आवंटन घोटाले में CBI कोर्ट से सजा, 1987-1999 के बीच जानकीपुरम में प्लॉट घोटाले का मामला, तत्कालीन संयुक्त सचिव RN सिंह को 3 साल की सजा सुनाई, CBI कोर्ट ने RN सिंह पर 35 हजार का जुर्माना भी लगाया, LDA के तत्कालीन क्लर्क राज नारायण को 4 साल की सजा, कोर्ट ने राज नारायण पर 60 हज़ार का जुर्माना भी लगाया, कोर्ट ने महेंद्र सिंह सेंगर को 3 साल कैद की सजा सुनाई, कोर्ट ने सेंगर पर 15 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया, कोर्ट ने दिवाकर सिंह को 3 साल कैद की सजा सुनाई, कोर्ट ने दिवाकर पर 15 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया, 28 फरवरी 2006 में CBI ने दर्ज किया था मामला , 12 साल में 123 प्लॉट आवंटन में घोटाले का मामला.
➡लखनऊ- बजट पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, किसानों की समृद्धि वाला बजट- सीएम योगी, महिला सशक्तिकरण के लिए बजट – सीएम योगी, भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट- सीएम, विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा- सीएम योगी, अमृतकाल का संकल्प पूरा होगा- सीएम योगी
➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट किया , RSS की शाखाओं में अधिकारियों के शामिल होने का मामला, केन्द्र द्वारा अनुमति देने का निर्णय राष्ट्र विरोधी-स्वामी प्रसाद, इससे अधिकारियों का संघीकरण होगा-स्वामी प्रसाद, प्रत्येक निर्णय में संघ और भाजपा का प्रभाव होगा-स्वामी, क्योंकि संघ और भाजपा आपस में एक ही हैं-स्वामी.
➡श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला फायर मैन कांस्टेबल, ड्यूटी न पहुंचने पर साथियों ने कमरे में खोजा तो मिला मृत, मृतक सिपाही नशे का आदि बताया जा रहा है, कानपुर देहात का रहने वाला था मृतक राम जीवन, श्रावस्ती के अग्निशमन केंद्र भिनगा की घटना.
➡सिद्धार्थनगर- ढेबरुआ पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, चोरों ने ढेबरुआ क्षेत्र में 6 घटनाओं को दिया अंजाम, एक माह में चोरी,लूट की 6 घटनाओं को दिया अंजाम, चोरी व लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल, एक भी मामलों का अभी तक नहीं हो पाया खुलासा.
➡बरेली- बाल पुष्टाहार में जमकर हो रही कालाबाजारी , कालाबाजारी पर ग्रामीणों ने धांधली का लगाया आरोप, पुष्टाहार चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शिकायत के बाद जांच करने पहुंची सीडीपीओ, सीडीपीओ और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि में हुई कहासुनी, कैंट के क्यारा ब्लॉक के परगवां गांव का मामला.
➡हरदोई- छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान, घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी हुआ बरामद, सुसाइड नोट में छेड़छाड़ समेत लगाए कई गंभीर आरोप, तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, हरदोई के बेहटा गोकुल थाना इलाके की घटना.
➡अमेठी- कल शाम 3 लाख 80 हजार रुपये की लूट का मामला, घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी रेंज अयोध्या, निरीक्षण के बाद बोले आईजी कहा घटना संदिग्ध लग रही, सभी बिंदुओं पर पुलिस काम कर रही है-आईजी रेंज , शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा-आईजी, आईजी रेंज अयोध्या के साथ एसपी व सीओ रहे मौजूद , जगदीशपुर कोतवाली के मोहम्मदपुर गांव के पास का मामला.
➡मऊ- गरीब विधवा से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी , लाखों रुपए ऐंठने वालों पर पुलिस हुई मेहरबान, एसपी के आदेश के बावजूद पुलिस ने आरोपी को छोड़ा, रानीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को छोड़ा, एक सप्ताह पहले लगाया था एसपी कार्यालय में गुहार , मऊ के थाना रानीपुर थाना इलाके का मामला.
➡गोंडा- परसपुर में सपा नेता की हत्या का मामला , सपा का डेलिगेशन पहुंचा नगर पंचायत परसपुर , परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन, पीड़ित परिवार को डेलिगेशन ने बंधाया ढांढस, पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की, परिवार के सदस्य को नौकरी,मुआवजा की मांग.
➡संतकबीरनगर- सास-बहू ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की कोशिश की, खुद पर डीजल डालकर दोनों ने आत्मदाह का प्रयास किया, सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान, एसडीएम, सीओ मौके पर, 8 जून को पीड़िता के पति की गोली मारकर हत्या हुई थी, हत्यारोपियों का सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण है, अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रट पहुंचीं, 8 जून को महुई गांव में पति की हत्या की गई थी.
➡अलीगढ़ – कोल तहसील में बैनामा कराने आए व्यक्ति को पीटा, महुआ खेड़ा के व्यक्ति के साथ वकील ने की मारपीट, वकील की पिटाई से व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल पीड़ित ने थाना बन्ना देवी पहुंच कर दी सूचना, पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा, बन्नादेवी क्षेत्र के तहसील कोल परिसर का मामला.
➡मेरठ- दारोगा की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक का कटा पैर, हादसे के वक्त दरोगा खुद चला रहा था गाड़ी, हादसे के बाद आरोपी दारोगा पर नहीं हुई कार्रवाई, हादसे की लाइव तसवीरें CCTV में हुई कैद, थाना कंकरखेडा के NH 58 का मामला.
➡मिर्जापुर- रास्ते के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया जानलेवा हमला, लाठी डंडे,धारदार हथियार से मारकर किया घायल, दूसरा पक्ष चकरोड पर कर रहा था कब्जा, गम्भीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर किया रेफर, जिगना थाना क्षेत्र खैरा गांव की घटना.
➡अलीगढ़ – अनियंत्रित कंटेनर ने 9 वाहनों को पीछे से रौंदा, रोडवेज बस, 3 कार, टैंकर, ऑटो, बाइकों को रौंदा, गाड़ियों में सवार करीब दर्जन भर सवारियां घायल, लोगों की भीड़ ने कंटेनर ड्राइवर को उतारकर पीटा, आरोपी ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लोधा थाना इलाके के NH-91 रिंग रोड की घटना.
➡बहराइच- मामूली विवाद में दबंगों ने महिलाओं,पुरुषों को पीटा , महिलाओं-पुरुषों को दौड़ा दौड़ाकर लाठी डंडो से पीटा, मारपीट में महिला-पुरुष समेत कई लोग हुए घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गंगवल का मामला.
➡कानपुर देहात- निलंबित प्रधानाचार्य ने विद्यालय की कक्षाओँ में जड़े ताले, अन्य अध्यापक को चार्ज मिलने के बाद भी नहीं खुले ताले, प्रधानाचार्य कक्ष में रखे हैं जरूरी कागज,शिक्षण कार्य में हो रही परेशानी, मिड डे मील कक्ष में ताला लगने से बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन, ब्लाक राजपुर क्षेत्र के पीतमपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡हरदोई – रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी का एक्शन, कासिमपुर थाना के गौसगंज चौकी प्रभारी निलंबित, CO संडीला से जांच कराये जाने के बाद SP ने किया निलंबित, चौकी प्रभारी ने शिकायतकर्ता से डिजिटल माध्यम से ली थी रिश्वत, एसपी ने सीओ संडीला को 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश.
➡अलीगढ़- बांग्लादेश से आया 45 प्रशासनिक अधिकारियों का दल, दल ने पुलिस और अन्य विभागीय कार्यों को समझा, डेलिगेशन के सदस्यों को दी गई जानकारी, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की दी जानकारी, डेलिगेशन ने सभागार में अधिकारियों के साथ की वार्ता.
➡सिद्धार्थनगर- एसओजी,सर्विलांस, ढेबरुआ पुलिस टीम को सफलता, लूट को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 55 हजार भारतीय, 97000 नेपाली रुपए बरामद, चाभी, आईडी, 4 मोबाइल, पर्स, बाइक भी बरामद, अभियुक्तों ने बढ़नी के लोहिया नगर में की थी लूट, आरोपी अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल.
➡कुशीनगर – एएनएम का पैसा लेते हुए वीडियो हो रहा वायरल , बच्चा होने के बाद परिजन से पैसा मांगने का वीडियो वायरल, BHT का फॉर्म भरने के समय 500 रुपए मांगने का वीडियो, दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡कौशाम्बी – नवोदय विद्यालय में सुविधाओं को लेकर धरना, हॉस्टल में खराब खाने पर बच्चों ने दिया धरना, हॉस्टल में शौचालय हुए चोक, बच्चे झेल रहे परेशानी, डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े धरना दे रहे बच्चे, मंझनपुर तहसील के टेवा नवोदय विद्यालय का मामला.
➡दिल्ली- बजट के बाद बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं – अखिलेश, किसान की फसल, MSP का कोई इंतजाम नहीं- अखिलेश, 10 साल में सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाई- अखिलेश, ट्रेनिंग के साथ रोजगार का सपना दिखा रहे- अखिलेश, आधी-अधूरी नौकरी में क्या आरक्षण होगा? – अखिलेश
➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह की बजट पर प्रतिक्रिया, ये बजट देशवासियों की आशा की पूर्ति का प्रतिबिम्ब-शाह, देशवासियों की आशा, आकांक्षा के संकल्प का प्रतिबिम्ब-शाह, यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण कदम है-शाह, भावी पीढ़ी के आत्मबल को मजबूती देने के लिए अहम-शाह, PM मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई-शाह.
➡दिल्ली- आम बजट पर बोलीं आप नेता आतिशी , आज बीजेपी सरकार ने अपना 11वां बजट रखा-आतिशी, ये दिल्ली के लोगों के उम्मीद पर पानी फेरने का है-आतिशी, बीजेपी ने दिल्ली को उसके हक का पैसा नहीं मिला-आतिशी, हम जो टैक्स पे करते हैं उसका 5% दिल्ली को मिलना चाहिए , उसी तरह से दिल्ली के लोगों ने डिमांड किया था-आतिशी, दिल्ली के एमसीडी को बजट मिलना चाहिए-आतिशी, लेकिन दिल्ली के एमसीडी को एक रुपये नहीं दिया-आतिशी, दिल्ली के विकास के लिए बजट मिलना चाहिए-आतिशी.
➡दिल्ली- नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, आम बजट को लेकर राहुल गांधी बोले, राहुल गांधी ने बजट को ‘कुर्सी बचाओ’ बजट कहा, सिर्फ सहयोगियों को खुश करने वाला बजट- राहुल, आम भारतीय को कोई राहत नहीं दी गई- राहुल.