महाकुंभ…
दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई. जिसमें से 25 की पहचान हो पाई है.
शेष पांच की पहचान बाकी है, प्रयास हो रहा है.
कुछ 90 घायल, कुछ घर भेजे गए, 36 घायल अभी भर्ती हैं. इलाज जारी है…..
मेला क्षेत्र और अखाड़ों के कुछ बैरीकेट्स टूटने से हादसा हुआ.
जमीन में लेटे हुए श्रद्धालु दौड़ते श्रद्धालुओं के कदमों तले कुचले गए.
DIG वैभव कृष्णा…..
कुंभ…
जैसा कि पहले ही घोषित था, आज कोई वीवीआइपी या वीआईपी प्रोटोकाल नहीं था.
आज किसी प्रकार के VIP वाहन का प्रवेश नहीं था, आगे भी अमृत स्नान के पर्व पर कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं होगा.
मेलाधिकारी, विजय किरण आनंद, IAS…