पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड से राज उठना शुरू -पुलिस ने तीन स्क्रेच जारी किये

नई दिल्ली 14 अक्टूबरः बंगलुरू मे बीते दिनो  पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले ने एसआईटी ने आज तीन संदिग्धों के स्क्रेच जारी किये। पुलिस ने माना कि उक्त हत्यकांड का दाभोलकर जैसे मामलो  से कोई संबंध नहीं है।

पत्रकारो  से बात करते हुये आईजी ने कहा कि हम जांच की दिशा मे  तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अभी हमे  किसी संगठन के इस हत्याकांड मे  शामिल होने की जानकारी नहीं मिली। यह केवल मीडिया मे  है।

उन्होने  कहा कि संदिग्धांे की तलाश की जा रही है।

पुलिस को गौरी लंकेश का शव खून से सना हुआ मिला. साथ ही घटनास्थल से कारतूस के चार खोके मिले. हालांकि मामले में अभी तक अपराधी का पता नहीं चल पाया है. गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं. इसके साथ ही वो अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं. टीवी न्यूज चैनल डिबेट्स में भी वो एक्टिविस्ट के तौर पर शामिल होती थीं. लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *