झांसी आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल एवं कैट महानगर के तत्वाधान में आज होटल तुलसी ग्रैंड में सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य अतिथि में एवं जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता की अध्यक्षता में संजय पटवारी का वृद्ध नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ !
प्रारंभ में अतिथियों ने भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ किया
इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि संजय पटवारी को जो उपलब्धि मिली है बुंदेलखंड और प्रदेश के लिए गौरव की बात है पटवारी के बनने से अब व्यापारियों की प्रदेश व देशव्यापी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी, कार्यक्रम में प्रोफेसर एस आर गुप्ता, कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी,कैट के जिला अध्यक्ष अभिषेक सोनकिया, युवा जिला अध्यक्ष मनीष रावत, रोहित पांडे, दिलबाग सिंह भुसारी, प्रभु दयाल साहू, शकील खान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए
व्यापारियों को संबोधित करते हुए संजय पटवारी ने कहा कि यह नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान बुंदेलखंड के व्यापारियों का है उनका हमेशा प्रयास रहा है कि वह व्यापारियों की छोटी समस्या से लेकर बड़ी समस्या को तत्परता से हल कराने का प्रयास करते है एवं जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन करेंगे
कार्यक्रम पर रोटरी क्लब फोर्ट, लायंस क्लब, गहोई क्लब इंडिया, किसान बाजार व्यापार मंडल, भारत विकास परिषद, आजाद मार्केट, सीपरी बाजार, गणेश चौराहा व्यापार मंडल, युवा ब्राह्मण महासंघ, आईटीआई संगठन, टंडन रोड व्यापार मंडल, गांधी रोड व्यापार मंडल, पाल कॉलोनी व्यापार मंडल, झांसी पुस्तक विक्रेता संघ, शिवाजी नगर व्यापार मंडल, सिमरावारी व्यापार मंडल, आदि पदाधिकारी ने श्री संजय पटवारी जी का अभिनंदन एवं सम्मान किया!
इस अवसर पर निसार अहमद (गुड्डू) सुभाष खर्द, श्याम भारद्वाज, श्रीमती ज्योति कंचन, लक्ष्मण दास रवानी, मृत्युंजय तिवारी, बंटी वशिष्ठ, अबरार अली, पंडित सोनू सुमित उपाध्याय, नवीन चंगानी ,मयंक परमार्थी, मनीष अग्रवाल, मुकेश सेठी, अजय चड्ढा, सौरभ हयारण, अंकुर वट्ठा, , प्रिंस भुसारी, अनूप खरे, मोनू अग्रवाल, सतीश जैन, नाटी भुसारी अजीत सेठी, दीपक मसनधरा, आदित्य ब्रह्मचारी, संजय गुप्ता, वीरेंद्र वर्मा, मंजुल शर्मा, आरिफ मंसूरी, रवि गुप्ता, मोहम्मद हफीज, साहिल चौधरी ,अनिल बघेल ,रिंकू राय, अनुज नीखरा , विवेक बाजपेई, मोहम्मद जमाल कुरैशी, अशोक साहू, प्रताप सिंह बुंदेला, धीरज मिश्रा, लाला श्रीवास्तव, दिनेश टकसारी, अशोक सेन, राज चतुर्वेदी, गौरव पाठक, विजित कपूर, सोनू परवानी, दीपक भाटिया, रोहित झा ,सरदार कृष्णपाल सिंह ,संजय झा ,विकास चौरसिया ,विजय मनचंदानी, पारस जैन , सुरेश शर्मा मोटे ,अकील खान ,दिनेश चौरसिया, ,प्रेम दुवे,सुमित साहू, अशोक अग्रवाल, संजय वर्मा, आशुतोष अग्रवाल, शुभम गुप्ता, विशाल राय, शुभम कुशवाहा, रिंकू राय ,शांतनु घोष ,हर्षित , मनोज नीखरा ,शैलेंद्र अग्रवाल, जी.के. अग्रवाल, आशीष गुप्ता ,प्रदीप अग्निहोत्री ,गौरव गुप्ता ,शकील खान, जैकी पहलवान, नितिन अग्रवाल, पुनीत पांडे ,कृष्णा राय ,दीपक साहू सचिन मिश्रा ,अरुण अग्रवाल आदि ने संजय पटवारी को सम्मानित किया !
*सीपरी व्यापार महासमिति की घोषणा*
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के नए पदाधिकारी की घोषणा की जिसमें नाटी भुसारी चैयरमेन, अजय चड्ढा अध्यक्ष, महामंत्री मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस भुसारी ,संयोजक अभिषेक बंटी को मनोनीत किया
कार्यक्रम का सफल संचालन उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल महानगर शाखा के अध्यक्ष पंकज शुक्ला एवं आभार आशीष गुप्ता ने व्यक्त किया